अनन्या पांडे को आर्यन खानपर था क्रश, बोलीं- आर्यन से पूछो

अनन्या पांडे को आर्यन खानपर था क्रश, बोलीं- आर्यन से पूछो

 

मुंबई, 29 जुलाई । कॉफी विद करण में अनन्या पांडे की लव लाइफ के बारे में भी काफी ज्यादा जिक्र हुआ। कॉफी विद करण का लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद आपको भी अनन्या का रिलेशनशिप स्टेट्स पता चल जाएगा। करण ने अनन्या से पूछा- क्या साथ बड़े होते हुए आर्यन पर कभी क्रश नहीं हुआ? स्टारकिड शनाया कपूर, सुहाना खान और अनन्या पांडे बेस्ट फ्रेंड्स हैं ये बात सबको पता है। तीनों ने अपना बचपन साथ में ही बिताया है। अनन्या अपनी दोस्त सुहाना के भाई आर्यन खानके साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। उनको अपनी दोस्त के भाई आर्यन पर क्रश था। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा कॉफी विद करण शो में किया। सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ इक्वेशन पर बात करने के बाद करण ने अनन्या से पूछा कि- क्या बड़े होते हुए तुम लड़कियों में से किसी को सुहाना के भाई आर्यन पर कभी क्रश नहीं हुआ? अनन्या ने इसके जवाब में कहा कि- वो काफी क्यूट है। हां, मुझे आर्यन पर क्रश हुआ था। वो काफी क्यूट है। फिर करण ने पूछा कि- लेकिन फिर क्यों क्रश होने के बाद की कहानी आगे नहीं बढ़ी? तुरंत अनन्या बोलीं- आर्यन से पूछो। कॉफी विद करण में अनन्या पांडे की लव लाइफ के बारे में भी काफी ज्यादा जिक्र हुआ। अनन्या का रिलेशनशिप स्टेट्स आपको शो का लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद पता चल जाएगा। करण ने अनन्या और ईशान खट्टर के अफेयर पर मुहर लगाई है। अनन्या इस को कंफर्म करने से बच रही थीं। हाल ही में ये खबर भी आई थी कि ईशान खट्टर से उनका रिश्ता टूटने के बाद अनन्या की कार्तिक आर्यन के साथ भी कीफी नजदीकियां बढ़ी थीं। लेकिन अनन्या ने कार्तिक को अपना अच्छा दोस्त बताया। उसके बाद करण ने अनन्या को आदित्य रॉय कपूर का नाम लेकर चिढ़ाया। करण ने सभी लोंगो को हिंट दिया कि अनन्या और आदित्य के बीच कुछ तो चल रहा है। लेकिन आभी अनन्या ने कुछ भी कंफर्म नही किया है। शो में अनन्या ने कई बार बोला कि वो सिंगल हैं और सिंगल रहकर ही वो काफी खुश हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…