एचडीएफसी लिमिटेड का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 22.2 प्रतिशत बढ़कर 3,669 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 29 जुलाई । आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही अप्रैल-जून में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 22.2 प्रतिशत बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,001 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,248.73 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,663.14 करोड़ रुपये रही थी।
एकीकृत आधार पर एचडीएफसी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 5,574 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,311 करोड़ रुपये था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…