राष्ट्रमंडल खेल 2022: भारत ने महिला टीम टीटी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया
बर्मिंघम, 29 जुलाई । भारतीय टेबल टेनिस (टीटी) टीम ने ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 की शानदार जीत दर्ज की। दिन के पहले मुकाबले में भारत की श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की युगल जोड़ी का सामना दक्षिण अफ्रीका की लैला एडवर्ड्स और दानिशा पटेल से हुआ।
यह मैच श्रीजा और रीथ ने आसानी से 11-7, 11-7, 11-5 ने जीतकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। दिन के दूसरे मुकाबले में एकल वर्ग में 2018 चैंपियन भारतीय स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा का सामना दक्षिण अफ्रीका की मुस्फिकुह कलाम से हुए। जैसा की उम्मीद थी, मनिका ने आसानी से इस मुकाबले में मुशफिकुर को 11-5, 11-3,11-3 से हराकर जीत दर्ज की। दिन के दूसरे एकल मुकाबले में श्रीजा अकुला का सामना दानिशा पटेल से हुआ। श्रीजा ने यह मैच 11-5, 11-3, 11-6 से जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…