फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कैमरून से शुरू किया तीन देशों का अफ्रीकी दौरा…
याउंदे,। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कैमरून की यात्रा के साथ मंगलवार को अपना तीन देशों का अफ्रीकी दौरा शुरू किया।
मैक्रों यूक्रेन पर रूस के हमले के परिणामस्वरूप अफ्रीकी देशों में पैदा हुए खाद्य संकट को लेकर कैमरून के नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरून के कृषि उत्पादन को बढ़ाने और उसकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
कैमरून की राजधानी याउंदे में मैक्रों कई नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपना तीन दिवसीय कैमरून का दौरा पूरा करने के बाद बेनिन और गिनी बिसाउ भी जाएंगे।
कैमरून की सरकार ने मैक्रों की यात्रा के लिए राजधानी याउंदे को एक नया स्वरूप प्रदान किया है। बुलडोजर की मदद से याउंदे की उन सभी सड़कों पर बाजार के अस्थायी स्टालों और झोंपड़ियों को तोड़ दिया गया, जहां से मैक्रों का काफिला गुजरेगा।
कैमरून के कई लोगों को उम्मीद है कि पड़ोसी नाइजीरिया से फैली जिहादी हिंसा के कारण बढ़ती हुई असुरक्षा की स्थिति में मैक्रों देश की मदद करेंगे।
मध्य अफ्रीकी देश कैमरून एक अलगाववादी संघर्ष का भी सामना कर रहा है, जिसमें बीते पांच वर्षों के दौरान अब तक कम से कम सवा तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7,50,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…