शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 342 अंक तक टूटा…
नई दिल्ली, 26 जुलाई। घरेलू शेयर बाजार में आज (मंगलवार) लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव है। बाजार ने आज मामूली मजबूती के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की। लेकिन कारोबार शुरू होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी से लुढ़कते चले गए। शुरुआती कारोबार में खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश जरूर की, लेकिन बिकवाली का दबाव अधिक होने के कारण शेयर बाजार लगातार गिरता चला गया।
शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी का रुख बना हुआ है। दूसरी ओर इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, हिंदुस्तान युनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण कमजोरी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 68.16 अंक की मजबूती के साथ 55,834.38 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा। बीच में एक बार खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश भी की, जिससे कुछ मिनट के लिए सेंसेक्स रिकवरी करता हुआ नजर आया। लेकिन थोड़ी ही देर में बिकवाल एक बार फिर बाजार पर हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स गिरता चला गया। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 367.09 अंक की कमजोरी के साथ 55,399.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 1.90 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 16,632.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी भी शुरुआती कारोबार से ही फिसलता चला गया। कुछ देर के लिए इस सूचकांक में खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती आने के आसार दिखे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तेज बिकवाली हो जाने के कारण निफ्टी दोबारा नीचे लुढ़क गया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 106.45 अंक टूटकर 16,524.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर सपाट चाल के साथ कारोबार करता नजर आया। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 56.97 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,823.19 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 13.70 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,617.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 306.01 अंक यानी 0.55 प्रतिशत कमजोर होकर 55,766.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 88.45 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,631 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…