बागपत के व्यापारियों ने सोनीपत जनपद में जाकर की कावड़ियों की सेवा…
सावन की शिवरात्रि पर बागपत के व्यापारी विभिन्न प्रकार के कोल्ड़-ड्रिंक और पानी की बोतलों के टैम्पू भरकर सोनीपत जनपद की सीमा में जाकर डाक कावड़ियों की सेवा कर रहे है। बागपत के प्रमुख समाजसेवी दीपक सिंधी ने बताया कि डाक कावड़ में कावड़िया उत्तराखंड़ से लगातार भागते हुए 200 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करके अपने क्षेत्र के मन्दिरों तक पहुॅंचते है। कड़ी धूप और भागने की वजह से कावड़ियों के शरीर में पानी की काफी कमी हो जाती है। बताया कि कावड़ियों को पानी की कमी से राहत देने के लिए उनकी टीम के लोग एक छोटा सा प्रयास कर रहे है। बताया कि उनकी टीम चौबीसों घंटे विभिन्न प्रकार के कोल्ड़-ड्रिंक और ठंड़ा पानी डाक कावड़ियों और पैदल आ रहे कावड़ियों को उपलब्ध करवा रही है। कावड़ियों की सेवा करने से कावड़ लाने जैसा आनन्द प्राप्त हो रहा है। बताया कि बागपत के सुभाष लखेरा, सुजीत लखेरा, तुषार सिंधी, नरेश कश्यप, सतीश, विवेक गोयल सहित टीम के कई सदस्य कावड़ियों की सेवा में दिन-रात लगे हुए है।
पत्रकार विवेक जैन की रिपोर्ट…