नशा,मोबाइल व जंक फूड का कॉकटेल युवाओं को बना रहा पंगु..कौशल किशोर…
हर 10 में से 7 युवा नशे के कारण हो रहा बीमार…कौशल किशोर…
विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नशा मुक्ति युवा..कौशल किशोर…
अमृत महोत्सव वर्ष की शान नशा मुक्त हिंदुस्तान… ज्योति बाबा…
लखनऊ l हर 10 में से 7 युवा नशे के कारण मानसिक बीमार बन रहा है क्योंकि मनोचिकित्सकों की मानें तो उनमें अवसाद गुस्सा व हिंसा के विकार प्रवृत्ति नशे के सेवन से बहुत ज्यादा बड़ी है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी आवासन एवं विकास कौशल किशोर ने कहीं,उन्होंने आगे कहा कि नशा,मोबाइल व जंक फूड का कॉकटेल किशोर व युवा वर्ग की सकारात्मक शक्ति को खत्म कर दिशाहीन बना रहा है परिणामस्वरूप हम इसके घातक दुष्परिणाम अक्सर मीडिया के माध्यम से देखते हैं इसीलिए अभिभावकों को प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों को पहले की अपेक्षा ज्यादा देखभाल की जरूरत है हम 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो संकल्प के साथ बृहद जन जागरूकता का उद्घोष करने जा रहे हैं सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचे l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि तंबाकू के उपयोग से जल्दी होने वाली मौतों के कारण भारत 1% जीडीपी का हिस्सा खो देता है और 1 वर्ष में कुल पब्लिक हेल्थ का 5.3% खर्च तंबाकू से जुड़े मर्ज के इलाज में किया जाता है सिगरेट व हुक्का बार का हर कश 7000 प्रकार के केमिकल्स प्रत्येक व्यक्ति लेता है स्मोकिंग के चलते स्टमक कैंसर की संभावना 61% तक बढ़ जाती है ज्योति बाबा ने स्वास्थ्य सम्मेलन में आए सभी जिला प्रभारियों जिला अध्यक्षों को 100 दिनों की बच्चों व किशोरों के बीच जागरूकता की बड़ी लहर पैदा करने के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी ने विधिवत दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य सम्मेलन का गगनभेदी नारों के बीच भव्य उद्घाटन किया और मुख्य कार्यक्रम सहयोगी चेयरमैन हॉस्पिटल अजमत अली ने कौशल किशोर ,योग गुरु ज्योति बाबा,विधायक योगेश शुक्ला को 51 किलो की माला अंग वस्त्र पहनाने के साथ नशा मुक्त इंकलाब ए हिंदुस्तान ट्रॉफी देकर विशेष सम्मान व अपने क्रांतिकारी उद्गार से आभार व्यक्त किया स्वास्थ्य सम्मेलन में कैरियर डेंटल कॉलेज के डॉक्टर ने विशेष रूप से मुख कैंसर में पान मसाला तंबाकू के रोल पर विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी ने प्रदेश के नामचीन समाजसेवी,पत्रकार जिनमें प्रमुख विधायक अमरीश रावत, डॉ श्याम सिंह डायरेक्टर आम्रपाली हॉस्पिटल,भूपेश कुमार गंगाराम अंबेडकर विनीत तिवारी,रवि कांत मिस्र,अनिल अग्रवाल चेयरमैन आर आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन,अरुण सिंह गप्पू चेयरमैन बीकेटी,सदाशिव मिश्रा,श्री कृष्ण लोधी,गंगाराम अंबेडकर समेत 50 से ज्यादा विशिष्ट जनों का सम्मान किया आए हुए सभी जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष व जिला समन्वयको भी अति विशिष्ट क्रांति पथ सम्मान ट्रॉफी से सम्मानित किया गया,स्वास्थ्य सम्मेलन में शांति के दूत कबूतरों को उड़ाने के साथ आकाश में तिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए और पूरा हाल तिरंगामय बनाया गया जो एक अलौकिक छटा बिखेर रहे रहा था कार्यक्रम में प्लास्टिक का प्रयोग ना के बराबर करते हुए के बी सिंह ने सूती वस्त्रों के बैग भी बांटे अंत में सभी को नशा मुक्त का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया l
सम्मेलन का अनुकरणीय संचालन राजू रावत व अनिल अग्रवाल चेयरमैन आर आर ग्रुप ने धन्यवाद दिया अन्य प्रमुख ओम प्रकाश हरि ओम इंजीनियर विनोद कुमार गीता पाल अंशु सिंह सेगर पंकज राजपूत इत्यादि थे l
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…