कोरोना संक्रमित हुए किच्चा सुदीप
मुंबई, 21 जुलाई । साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी आगामी फिल्म विक्रांत रोना को लेकर चर्चा में हैं। विक्रांत रोना 28 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। अभिनेता इस फिल्म के प्रमोशन में जोर -शोर से लगे हुए हैं लेकिन इस बीच वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार किच्चा सुदीप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और फिलहाल घर पर ही क्वारंटीन है। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण अभिनेता ने गुरुवार को चेन्नई, कोच्ची और हैदराबाद में होने वाली अपनी प्रेस मीट भी कैंसिल कर दी है। डॉक्टर की सलाह पर अस्वस्थ्य होने के कारण किच्चा सुदीप कुछ दिन आराम करेंगे और इस दौरान वह तमाम कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम भी कोरोना की चपेट में आये थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी किया गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…