अर्जेंटीना: ‘डर्टी वॉर’ के लिए पूर्व सैन्य अधिकारियों को जेल…

अर्जेंटीना: ‘डर्टी वॉर’ के लिए पूर्व सैन्य अधिकारियों को जेल…

ब्यूनस आयर्स,। अर्जेंटीना की संघीय अदालत ने 1976-83 के दौरान जनरल जॉर्ज विडेला के नेतृत्व में देश की सत्ता पर कब्जा करने के दौरान राष्ट्रव्यापी अभियान में नरसंहार तथा अन्य अपराधों के लिए 19 पूर्व सैन्य अधिकारियों को लंबी अवधि की सजा सुनाई है।

बीबीसी के मुताबिक, सजा पाने वालों में जनरल सैंटियागो रिवरोस भी शामिल हैं, जो पहले कई अन्य मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए दोषी ठहराए जा चुके हैं। उन्हें 100 से अधिक अपराधों में दोषी पाए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

संघीय अदालत ने उस घटना पर अफसोस जताया कि जिसमें मर्सिडीज बेंज कारखाने के छह आॅटो प्लांट श्रमिकों सहित लगभग 350 पीड़तिों के खिलाफ जुल्म किए गए थे। यह एक दक्षिणपंथी तख्तापलट था, जिसमें संदिग्ध वामपंथी राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कुख्यात अभियान चलाया गया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डर्टी वॉर’ के दौरान लगभग 30,000 लोगों की या तो मौत हुई थी या इनका अपहण किया गया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…