बाइक का कर्ज उतारने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची…

बाइक का कर्ज उतारने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची…

नई दिल्ली। नांगलोई इलाके में एक शख्स ने ढाई लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। युवक ने बाइक खरीदने के लिए कर्ज लिया था। अब पुलिस युवक पर कानूनी प्रक्रियाओं के दुरुपयोग करने की धारा में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि 26 जून को एक महिला ने थाने में अपने भाई की गुमशदगी की सूचना दी थी। महिला ने बताया कि उसका भाई करण गोयल दो दिन से लापता है। पुलिस ने उसकी तलाश में टीम गठित की और करण की फोटो सभी वेबसाइट पर अपलोड की। महिला ने बताया कि उसे एक फोन नम्बर से ढाई लाख रुपये की फिरौती की कॉल आई थी। इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स एवं सर्विलांस के जरिये फोन की लोकेशन राजस्थान के शेखपुर में ढूंढ निकाली। सिम के मालिक सत्यवीर से पूछताछ की तो उसने बताया कि करण उसके बेटे का दोस्त है। वह घर में ही छिपा हुआ है। फिर पुलिस करण को लेकर दिल्ली आ गई। पूछताछ में करण ने बताया कि उसने दोस्त से उधार लेकर ढाई लाख रुपये की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। अब उधार चुकाने के लिए पैसे नहीं मिल रहे थे। इसलिए बहन से ढाई लाख रुपये ऐंठने के लिए अपहरण की कहानी रची।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…