पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी को लगी गोली, एक बदमाश घायल…
अमेठी, 30 जून। अमेठी जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी हाथ में गोली लग गई।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि गौकशी करने वाले गिरोह की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भटमऊ के पास पुलिस तथा एसओजी (स्पेशल आपरेशन ग्रुप) ने घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी, जिसका पुलिस ने भी माकूल जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी। वहीं, अभियुक्त शहजाद उर्फ टिड्डी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने शहजाद के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। शहजाद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस कर्मी का भी इलाज चल रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…