जलभराव को लेकर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा…
‘‘कुछ दिन तो तैरिए गोरखपुर में…
लखनऊ, 30 जून। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात पर्यटन के विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की मशहूर पंक्ति ‘‘कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में’’ की तर्ज पर गोरखपुर में बारिश के कारण हुए जलभराव पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन तो तैरिए गोरखपुर में’’। यादव ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर बृहस्पतिवार को जलभराव की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘यह है भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के राज में विकास की झीलों से सजा… भाजपाई भ्रष्टाचार का भाजपाताल: ‘जल नगर’ गोरखपुर।’’ उन्होंने गुजरात पर्यटन की मशहूर पंक्ति ‘‘कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में’’ की तर्ज पर कहा, ‘‘गोरखपुर पर्यटन आपको आमंत्रित करते हुए कह रहा है : कुछ दिन तो तैरिए गोरखपुर में।’’ गौरतलब है कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…