जेएनयू के सहायक प्रोफेसर का सड़क पर विवाद के बाद अपहरण किया गया : जेएनयूटीए…
नई दिल्ली, 19 जून। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के शिक्षक निकाय ने रविवार को आरोप लगाया कि एक सहायक प्रोफेसर का सड़क पर यातायात संबंधी विवाद के बाद कुछ लोगों ने कई घंटो के लिए अपहरण कर लिया था। जेएनयूटीए के आरोप के मुताबिक इस दौरान सहायक प्रोफेसर को शारीरिक हमले, धमकी और वसूली का सामना करना पड़ा। इस मामले में अभी पुलिस का बयान नहीं आया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने बयान जारी करके आरोप लगाया कि गत 17-18 जून की दरमियानी रात को प्रोफेसर पर ‘लंबे समय तक हिंसक हमला’ किया गया। यह घटना कथित रूप से सड़क यातायात विवाद के कारण हुई। बयान में कहा गया कि प्रोफेसर शरद बाविस्कर (जो अपनी कार से अकेले जा रहे थे) ने जब सुझाव दिया कि विवाद को लेकर पुलिस थाने जाया जाए, तो बदमाशों के समूह ने उनका जबरन अपहरण कर लिया। बयान में कहा गया, ‘‘दिल्ली स्थित एक मकान में उन्हें ले जाया गया, जहां उन्हें तीन घंटे से अधिक समय तक कैद करके रखा गया। जब सहायक प्रोफेसर ने मुक्त होने के लिए अपने अपहरणकर्ताओं को तर्क देने की कोशिश की, तो उन्हें मौखिक दुर्व्यवहार, शारीरिक हमला, धमकी और जबरन वित्तीय वसूली का शिकार होना पड़ा।’’ जेएनयूटीए ने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ लेगी और प्रोफेसर बाविस्कर और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…