साइकिल पर सवार होकर भोजपुर थाने पहुंचे एसएसपी मुनिराज जी…
मोदीनगर, 19 जून। साइकिल से सुबह सैर करने निकलने एसएसपी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से होते हुए थाना भोजपुर पहुंच गए। अचानक एसएसपी को देखकर पुलिस में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा और रजिस्टर चेक किए। शाट्स और टीशर्ट पहने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने थाना भोजपुर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले कार्यालय पहुंचे और रजिस्टर चेक किए। उन्होंने थाने में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए। एक घंटे से अधिक समय तक रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भोजपुर थाने में सफाई व्यवस्था चौक चौबंद करने को कहा। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि आम जनता के साथ आप लोगों का अच्छा व्यवहार होना चाहिए। पीड़ित की समस्या का समाधान होना चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाए। उनके जाने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…