खरीदारी कर लौट रहे दंपति को लूटा…
गाजियाबाद, 19 जून। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में गैस प्लांट के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाजार से खरीदारी कर लौट रहे दंपति को लूट लिया। बदमाश दंपति से पर्स लूट ले गए जिसमें 20 हजार, मोबाइल तथा अन्य सामान था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चिरोड़ा के रहने वाले मोरध्वज अपनी पत्नी प्रीति के साथ बुधवार को सवा तीन बजे टीला मोड़ क्षेत्र स्थित एक सुपरमार्केट से खरीदारी कर बाइक पर घर जा रहे थे। गैस प्लांट के पास पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उन पर हथियार तान दिया और भयभीत करते हुए उनकी पत्नी के हाथ से पर्स लूट लिया। पर्स में 20 हजार रूपए की नकदी के अलावा मोबाइल फोन व आधार कार्ड था। लूट करने के बाद आरोपी लोनी की तरफ फरार हो गए। , डी-मार्ट के बिल की रसीद रखी हुई थी। वारदात के बाद दोनों बदमाश लोनी की तरफ भाग गए। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर टीला मोड़ थाने में केस दर्ज किया गया। इस मामले में टीला मोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच के बाद लोनी के संगम विहार निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश के पास से लूट में इस्तेमाल हुई बाइक, महिला का पर्स तथा ड़ेढ हजार रुपये बरामद किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…