आवास विकास अधिकारी का फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर ठगी…

आवास विकास अधिकारी का फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर ठगी…

गाजियाबाद, 19 जून। आवास विकास के अवर अभियंता का फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर साइबर ठग ने 25 हजार रुपए का लेन-देन कर डाला। अब अभियंता पर दिए गए ऋण का भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

आवास विकास परिषद में तैनात अवर अभियंता अनूप कुमार श्रीवास्तव ने दो फरवरी को मोबाईल ऐप के जरिए दवा मंगाई थीं। भुगतान के रूप में 401 रुपये आनलाइन किया गया था। मांगी दवाई की आपूर्ति न होने पर उन्होंने काटे गए रुपये वापस करने के लिए ऐप संचालित करने वाली कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र पर बात की। उन्हें बताया गया कि केवाईसी करनी है। केवाईसी होने के बाद भी उन्हें रुपया वापस नहीं मिला। बताया कि उन्हें ईमेल के माध्यम से पता चला कि एप के माध्यम से उन्हें एक लाख रुपये की उधार सीमा का क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। बिना किसी आवेदन और अनुमति के जारी किए गए क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपए की खरीदकर ठग ने भुगतान कर दिया। सहायक अभियंता का आरोप है कि उनके द्वारा लोन कंपनी से भुगतान रोककर कार्ड को बंद करने का अनुरोध करने के बाद भी कंपनी की ओर से उन्हें बराबर खर्च किए गए रूपए का भुगतान करने के लिए फोन कर दबाव बनाया जा रहा है। बताया कि इससे उन्हें मानसिक तनाव हो रहा है और वह अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। थाना पुलिस द्वारा साइबर अपराध की धाराओं में मामला पंजीकृत कर मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…