*अग्निपथ स्कीम का विरोध: उपद्रवियों पर होगी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई*

*अग्निपथ स्कीम का विरोध: उपद्रवियों पर होगी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई*

41 उपद्रवियों को 13 बाइको के साथ किया गया गिरफ्तार

जौनपुर, 19 जून। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के सत्यनारायण में कहा है कि जौनपुर में शनिवार को अग्निपथ के विरोध के नाम पर हिंसा करने वाले 41 उपद्रवियों को 13 बाइको के साथ गिरफ्तार किया गया है, सभी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। सत्यनारायण शनिवार को अग्निपथ के विरोध को लेकर जौनपुर जिले के लाला बाजार में हिंसक उपद्रव के बाद स्थिति संभालने को खुद आ गए। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 41 उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया। आइजी ने कहा कि तोड़फोड़, आगजनी, पुलिस कर्मियों व राहगीरों पर हमला करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा, साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों, रेलवे क्रासिंगों, बस अड्डों, मुख्य बाजार व चौराहा पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।