रोजगार की तलाश ज्यादातर पलायन राज्यों के भीतर ही हुआ: श्रम बल सर्वेक्षण…
नई दिल्ली, 16 जून। रोजगार की तलाश या अन्य कारणों से अपना घर छोड़ने वाले ज्यादातर लोगों ने राज्य के भीतर ही पलायन किया है। बहुत कम लोग दूसरे राज्य या विदेश गये। निश्चित अवधि पर होने वाले ताजा श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) में यह कहा गया है।
सर्वेक्षण (जुलाई 2020 से जून 2021) के अनुसार, 87.5 प्रतिशत लोगों ने राज्यों के भीतर ही पलायन किया। जबकि 11.8 प्रतिशत दूसरे राज्य और शेष 0.7 प्रतिशत विदेश गये।
पुरुषों के मामले में 22.8 प्रतिशत रोजगार की तलाश में जबकि 20.1 प्रतिशत नौकरी लेने के लिये दूसरे स्थानों पर गये।
वहीं महिलाओं के मामले में केवल 0.7 प्रतिशत नौकरी लेने और 0.6 प्रतिशत ने रोजगार की तलाश में पलायन किया।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने श्रमबल आंकड़ों की उपलब्धता के महत्व को देखते हुए अप्रैल, 2017 में पीएलएफएस शुरू किया था।
पीएलएफएस का प्राथमिक उद्देश्य रोजगार और बेरोजगारी के प्रमुख संकेतकों का अनुमान लगाना है।
सर्वेक्षण में 1,00,344 परिवारों को शामिल किया गया। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 55,389 और शहरी क्षेत्रों में 44,955 परिवार शामिल हैं। कुल मिलाकर सर्वेक्षण में 4,10,818 लोग (2,36,279 ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 1,74,539 शहरी क्षेत्रों में) शामिल हुए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…