हिंसा : प्रमुख चौराहों पर लगेगा फरार उपद्रवियों का पोस्टर…
प्रयागराज, 15 जून। जुमे की नमाज के बाद बवाल करने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है। फरार उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पोस्टर जारी किया जाएगा। ये पोस्टर शहर के प्रमुख चौराहों पर लगेंगे। उनके खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित उपद्रवियों की फोटो तैयार कर शहर के विभिन्न चौराहों पर पोस्टर लगाया जाएगा। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करेंगे और उनकी सम्पत्ति कुर्क की जाएगी। किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा। एसएसपी ने यह भी बताया कि आगामी जुमे को लेकर सुरक्षा मद्देनजर भारी पुलिस बल, आरएएफ तैनात की जाएगी। इसके साथ ही सम्भ्रांत लोगों से मिल कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…