युवाओं को मित्र बनाकर संवाद करेगी पुलिस, क्षेत्र में होगा बेहतर समन्वय…
एक थाना में जुड़ेंगे 50 से लेकर 100 युवा…
सभी चयनित पुलिस युवा मित्र को दिए जाएंगे परिचय पत्र…
कानपुर, 15 जून। भारत युवाओं का देश है तो ऐसे में शहर के युवाओं को कैसे पीछे छोड़ा जा सकता है। कमिश्नरेट पुलिस अब युवाओं से संवाद स्थापित करके थाना क्षेत्र में बेहतर समन्वय बनाना चाहती है। ऐसे में पुलिस युवा मित्र बनाने की तैयारी में है।
पुलिस युवा मित्र बनने के लिए मोहल्ला मीटिंग करके युवाओं को पुलिस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। युवा मित्र बनाने के पीछे पुलिस क्षेत्र में बेहतर समन्वय और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करने के की कवायद में हैं। इन युवाओं को आईकार्ड भी जारी किए जाएंगे और समय-समय पर पुलिस युवाओं से मीटिंग करके उन्हें समाज निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में भी बताएगें।
यह युवा बिल्कुल पीस कमेटी और सिविल डिफेंस के सदस्यों की तर्ज पर काम करेंगे। इन युवा मित्रों को समय समय पर पुलिस अधिकारी संबोधित भी करेंगे और उनसे थाना के कार्यों का फीडबैक भी लेंगे। इससे पुलिस को उम्मीद है कि जब थाना क्षेत्र में बेहतर समन्वय होगा तो अपराध में भी कमी आएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…