भारत के सबसे बड़े आर्म-कुश्ती टूर्नामेंट प्रो पंजा लीग का आयोजन 17-19 जून को…
नई दिल्ली, 15 जून। मुंबई में दिसंबर 2021 में अपने अंतिम आयोजन के सफलतापूर्वक समापन के बाद, भारत का सबसे बड़ा आर्म-कुश्ती टूर्नामेंट, प्रो पंजा लीग, जो भारतीय आर्म-रेसलिंग फेडरेशन के साथ संबद्ध है, का आयोजन इस महीने दिल्ली में होने वाला है।
यह कार्यक्रम राजधानी में 17 से 19 जून तक प्रगति मैदान में होगा, जहां पहले दिन सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण और वजन होगा। आर्म-कुश्ती मुकाबलों की शुरुआत 18 जून को दस भार श्रेणियों पुरुषों के लिए 60, 70, 80, 90, 100 और 100 किलोग्राम, महिलाओं के लिए तीन श्रेणियां – 55, 65 और 65 किग्रा और एक ओपन वेट कैटेगरी में होगी।
19 जून को फाइनलिस्ट के बीच चैंपियन ऑफ चैंपियंस का मुकाबला होगा। प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक, परवीन डबास और प्रीति झंगियानी भी 19 जून को चैंपियन ऑफ चैंपियंस बाउट के लिए प्रगति मैदान में मौजूद रहेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…