पोप फ्रांसिस घुटनों की समस्या की वजह से वार्षिक जुलूस में हिस्सा नहीं लेंगे…
रोम, 13 जून। कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस ने घुटनों की दर्द की वजह से सप्ताहांत होने वाली वार्षिक प्रार्थना और जुलूस में हिस्सा लेने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। वेटिकन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि वार्षिक कॉर्पस डोमिनी जुलूस रविवार को निकलने वाला है। कैथोलिक ईसाई धर्म को मानने वालों द्वारा सदियों से यह जुलूस निकाला जा रहा है।
गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस ने दाहिने घुटने में दर्द की वजह से इस साल अपने कई कार्यक्रम रद्द कर चुके हैं। वह कई महीनों से व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं और पिछले हफ्ते वेटिकन ने घोषणा की थी कि पोप ने दो से सात जुलाई के बीच होने वाली अपनी अफ्रीका यात्रा रद्द कर दी है।
पोप ने रविवार को कांगो और दक्षिण सूडान की सरकारों और अनुयायियों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वह यात्रा रद्द होने से निराश हैं क्योंकि उनके लिए यह बहुत मायने रखती थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…