स्पेन : यात्री ट्रेन और इंजन की भिडंत में 22 लोग घायल…

स्पेन : यात्री ट्रेन और इंजन की भिडंत में 22 लोग घायल…

मैड्रिड, 13 जून। उत्तरपूर्वी स्पेन में एक क्षेत्रीय यात्री ट्रेन और एक इंजन में आमने-सामने की भिडंत होने से 22 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तर पूर्वी कातालूनिया की क्षेत्रीय सरकार ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है।

यह घटना रविवार देर रात विला-सेका शहर में हुई, जो बार्सिलोना के दक्षिण में स्थित है। घटना के वक्त ट्रेन में 75 यात्री सवार थे।

स्पेन की अदिफ रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने कहा कि मालवाहक ट्रेन के इंजन में ब्रेक की समस्या थी। इस घटना की जांच की जा रही। इस लाइन पर सोमवार को भी यातायात बाधित रहा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…