यूक्रेन में पोत-रोधी मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है रूस : ब्रिटिश सेना…
कीव, 11 जून। ब्रिटिश सेना की एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवत: परमाणु आयुध वाले विमान वाहक पोतों को नष्ट करने के लिये 1960 के दौर में इस्तेमाल की जाने वाली भारी पोत रोधी मिसाइलों का इस्तेमाल रूसी बमवर्षक यूक्रेन में जमीनी लक्ष्यों के खिलाफ कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि परंपरागत आयुध के साथ 5.5 टन की केएच-22 मिसाइलों का इस्तेमाल किसी लिहाज से ठीक नहीं है और इससे भारी नुकसान हो सकता है तथा बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो सकती है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में कहा कि रूस ऐसे हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि उसके पास आधुनिक मिसाइलें कम होती जा रही हैं। रूसी बल पूर्वी यूक्रेन में डोनबास क्षेत्र को कब्जे में लेने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह क्षेत्र रूस से सटा है और 2014 से इसपर आंशिक रूप से रूस समर्थक अलगाववादियों का कब्जा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…