मलेशिया ने अनिवार्य मृत्युदंड को खत्म करने पर सहमति जतायी…
कुआलालंपुर, 10 जून। मलेशिया ने अनिवार्य मृत्युदंड को खत्म करने और न्यायाधीशों को अलग-अलग अपराध के हिसाब से वैकल्पिक सजा सुनाने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है। देश के कानून मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कानून मंत्री ने वान जुनादी तुआनकु जाफर ने एक बयान में कहा कि सरकार उन 11 अपराधों में अन्य सजाएं देने पर विचार करेगी, जिनमें फिलहाल मौत की सजा दी जाती है। साथ ही उन 20 से अधिक अपराधों के लिये भी अन्य सजाओं पर विचार किया जाएगा, जिनमें अदालत के विवेक पर मौत की सजा होने की संभावना होती है।
इस संबंध में कानून में संशोधन किया जाना, उसे पारित करना तथा संसद की मंजूरी मिलना अभी बाकी है।
मंत्री ने कहा, ”इस मामले पर लिया गया निर्णय सभी पक्षों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सरकार की प्राथमिकता और गतिशील आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार को लेकर देश के नेतृत्व की पारदर्शिता को दर्शाता है।”
मलेशिया में 1,300 से अधिक लोगों की मौत की सजा पर तामील होना है, जिनमें अधिकांश मामले मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं। मलेशिया में हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, राजद्रोह, अपहरण और आतंकवादी कृत्यों सहित कई अपराधों के लिए मृत्युदंड अनिवार्य है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…