जर्मनी की संसद के उच्च सदन ने सैन्य अनुदान को मंजूरी दी…
बर्लिन, 10 जून। जर्मनी की संसद के उच्च सदन ने सेना को मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार को 100 अरब यूरो (107 अरब डॉलर) के अनुदान को मंजूरी दे दी। मंजूरी मिलने के बाद सेना के लिए व्यापक खरीद अभियान को लेकर सरकार का रास्ता साफ हो गया है। जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के तत्काल बाद खरीद अभियान की घोषणा की थी। शॉल्ज ने कहा था कि जर्मनी अपने सकल घरेलू उत्पाद का दो प्रतिशत से अधिक हिस्सा रक्षा पर खर्च करेगा। जर्मनी के 16 राज्यों की सरकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले उच्च सदन ने निचले सदन से मंजूरी मिलने के एक सप्ताह बाद इस अनुदान को मंजूरी दी। शॉल्ज की गठबंधन सरकार ने प्रस्ताव पर मतदान से पहले इसके समर्थन के लिए मुख्य विपक्षी यूनियन ब्लॉक के साथ चर्चा की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…