स्कूटी सवार बदमाशों ने महिलाओं से चेन लूटी…
इंदिरापुरम, 07 जून। इंदिरापुरम में दोपहिया सवार बदमाशों ने दो महिलाओं को निशाना बनाते हुए चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट की दोनों घटनाओं में पुलिस ने अज्ञात स्कूटी सवारों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शक्तिखंड दो में रहने वाली महिला विमलेश(62) अपनी पुत्रवधु के साथ घर के बाहर थीं। इस बीच पीछे से काली रंग की स्कूटी पर आए लुटेरे ने उनके गले पर अचानक झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। लुटेरे के झटके से उनके गले में चोट लग गई । पुत्रवधु ने पीछा कर लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह हिंडन नहर रोड पर आकर तेजी से फरार हो गया। अन्य मामले में वसुंधरा सेक्टर-18 की जेकेजी हाइट्स सोसाइटी में रहने वाली शिवांगनी पति और बच्चे के साथ घर के बाहर शाम करीब 7:30 बजे टहल रही थी। सीएनजी पंप के पास पीछे से स्कूटी पर आए लुटेरे ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन व हीरे का लॉकेट भी लूट लिया। उन्होंने शोर मचाकर लुटेरे को पकड़ने के लिए मदद भी मांगी लेकिन किसी राहगीर ने पीछा नहीं किया। इंदिरापुरम थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाली जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…