सीएनजी पंप के पास निजी बस में लगी आग…
नोएडा, 07 जून। सेक्टर-82 स्थित सीएनजी पंप के पास मंगलवार दोपहर को एक बस में आग लग गई। इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि हादसे के समय बस में कोई सवार नहीं था।
सेक्टर-82 सीएनजी पंप के पास एक निजी बस खड़ी थी। दोपहर करीब एक बजे अचानक बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि हादसे के समय बस में कोई यात्री, चालक व परिचालक नहीं था। सीएनजी पंप के पास छह से सात और बसें खड़ी थी। यहां पर आग पहुंचने से पहले ही उसे काबू कर लिया गया। विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…