ठग ने आस्ट्रेलिया में बैठे युवक के खाते से 99 हजार उड़ाए…
नोएडा, 07 जून। साइबर अपराधी ने आस्ट्रेलिया में मौजूद युवक को क्रेडिट कार्ड दिलवाने का झांसा दिया और उससे ओटीपी पूछकर उसके खाते से 99,996 रुपये निकाल लिए। इस संबंध में पीड़ित के भाई ने सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराया है।
सेक्टर-26 निवासी मनमोहन सिंह धमानी ने पुलिस को शिकायत दी की कि उनका चचेरा भाई चंद्र धवन वर्तमान में आस्ट्रेलिया में है। वह सेक्टर-20 के सी ब्लॉक में रहता है। चंद्र के मोबाइल पर एक युवक ने कॉल की। उसने खुद को निजी बैंक का कर्मचारी बताया। उनने चंद्र धवन से कहा कि वह उनका क्रेडिट कार्ड बना रहा है। उसने चंद्र से कहा कि क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए उन्हें अपने बैंक खाते की कुछ जानकारी देनी होगी। उसने उनसे बैंक खाते की गोपनीय जानकारी ले ली। फिर उसने उनसे कहा कि उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। यह बताने के बाद क्रेडिट कार्ड का फार्म भर दिया जाएगा। चंद्र उसकी बातों में आ गया। उन्होंने ठग को ओटीपी बता दिया। इसी बीच ठग ने उनके निजी बैंक के खाते से 99,996 रुपये निकाल लिए। जब चंद्र के मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद अपने भाई से पुलिस को शिकायत दिलाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…