पुलिस ने बंधक बनाई गईं दो नाबालिग बहनों को कारोबारी के घर से मुक्त कराया…

पुलिस ने बंधक बनाई गईं दो नाबालिग बहनों को कारोबारी के घर से मुक्त कराया…

नोएडा, 07 जून। नोएडा पुलिस ने एक कारोबारी के घर से बंधक बनाकर रखी गईं दो नाबालिग बहनों को मुक्त कराया है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ ने दोनों बहनों को मुक्त कराकर सेक्टर 62 स्थित ‘वन स्टॉप सेंटर’ में रखा है। अपर पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) अंकिता शर्मा ने बताया कि सेक्टर 27 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर एक सूचना के आधार पर छापा मारकर दोनों किशोरियों को मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में झारखंड के गुमला थाने में पहले से प्राथमिकी दर्ज है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों किशोरी झारखंड की रहने वाली हैं। किशोरियों के गांव का एक व्यक्ति बसंत अगस्त 2021 में उन्हें काम दिलवाने का झांसा देकर नोएडा लाया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…