बाल कलाकार निखिल भोला अब कलर्स चैनल के धारावाहिक “स्पाइ बहु” में सन की भूमिका निभाते दिखाई देंगे…
सुशीलाजित साहनी मुम्बई : सोनी टीवी के धार्मिक सिरीज साईं श्रद्धा और सबरी के डममू का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार सायद आपको याद होगा जी हां हम उसी बच्चे निखिल भोला के बारे मे बात कर रहे हैं। अब यही बच्चा कलर्स टीवी चैनल के धारावाहिक “स्पाइ बहु” में सन की भूमिका निभाते दिखाई देंगे । निखिल कि उम्र मात्र 12 वर्ष है लेकिन इसके जज्बे किसी बड़े पैमाने के कलाकारों से कम नहीं है। कुछ दिनों पहले शिक्षा से संबंधित एक विग्यापन हिन्दी फिल्मों के बादशाह किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ बायजूस का ऐड शूट किया है जो बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। निखिल बताते हैं कि यह एक सपना पूरा करने जैसा है और मेरा यह सपना अब सच हुआ है। निखिल भोला जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। निखिल बताते हैं कि कलर्स टीवी चैनल के “स्पाइ बहु” में मैं एक गार्ड के बेटे सन की भूमिका निभाते नजर आने वाला हूं ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…