हिंसा को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता। डॉ मोइन…
अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मांग की…
लखनऊ : देश मे सद्भाव को बनाये रखने की सख्त जरूरत है। किसी की भी धार्मिक या अन्य आस्था का मजाक बनाना बिल्कुल गलत है, इसके लिये सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को एक साथ बैठने व बड़े स्तर पर कार्यक्रम चलाने की जरूरत है मुस्लिम पर्सनल
लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया शीघ्र ही इस सम्बंध में राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति बनाएगा।
बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मोइन अहमद खान ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि
भाजपा नेतृत्व ने देर से सही अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा व दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन
जिंदल को अवश्य अपने दल से निष्कासित किया है किंतु केंद्र सरकार के ग्रह मंत्रालय को
चाहिये कि वह उपरोक्त दोनों के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में समुचित कानूनी
कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित कराए । उन्होने कहा कि हिंसा को उचित नहीं ठहराया
जा सकता किंतु जो कुछ भी हुआ उसके पीछे पूरी तरह से नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल जैसे मानसिक रूप से विकृत लोग है जो दूसरे की भावनाओं को भड़काने का कृत्य कर माहौल खराब करते हैं।
डॉ मोइन अहमद ने कहा कि सभी लोग विभाजनकारी मानसिकता से सावधान रहे उन्होने प्रश्न करते हुए कहा कि सरकारों का काम जनकल्याण का है वह विसंगतियों को न पनपने दे और किसी के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव जैसी विसंगतियों को न उतपन्न होने दे बल्कि
धर्म जैसे संवेदनशील विषय पर राजनीति न करे न होने दे। उन्होने कहा कि बोर्ड दोनो आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…