कृ़पया मानवता का विनाश न करें : पोप…
वेटिकन, 06 जून। रोम के बिशप व कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस ने रविवार को यूक्रेन में चल रहे संघर्ष का राजनयिक समाधान तलाशने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘कृपया मानवता का विनाश न करे।’
पोप ने कहा कि संघर्ष में मौत और विनाश की स्थिति जारी है और मैं राष्ट्रीय नेताओं से अपील करता हूं कि कृपया मानवता का विनाश न करें। सीएनएन ने कहा कि पेंटेकोस्ट पर रेजिना कोएली प्रार्थना के बाद पोप पपल अपार्टमेंट की एक खिड़की में दिखाई दे रहे थे। पोप ने युद्धविराम एवं स्थायी समाधान के लिए ठोस वार्ता पर जोर दिया और कहा कि मानव जीवन का सम्मान करें तथा शहरों और गांवों के विनाश को रोकें।
उन्होंने शनिवार को यूक्रेन के एक बच्चे से बात करते हुए कहा कि वह यूक्रेन जाना चाहते हैं और यूक्रेन के अधिकारियों के साथ संभावित यात्रा के बारे में बात करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…