कराची विश्वविद्यालय में आत्मघाती हमला करने वाली महिला के पति के खिलाफ आतंक वित्त-पोषण का मुकदमा दर्ज…

कराची विश्वविद्यालय में आत्मघाती हमला करने वाली महिला के पति के खिलाफ आतंक वित्त-पोषण का मुकदमा दर्ज…

कराची, 06 जून। कराची विश्वविद्यालय में आत्मघाती हमला करने वाली महिला शारी बलोच के पति हेब्तान बशीर के खिलाफ आतंक वित्त-पोषण का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस साल 26 अप्रैल को हुए इस आत्मघाती हमले में तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को सामने आयी मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

जीओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आत्मघाती हमला मामले में जारी जांच के तहत आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) के थाना निरीक्षक सनाउल्ला की शिकायत पर बशीर एवं अन्य के खिलाफ आतंक वित्त-पोषण का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बशीर और अन्य आरोपी अब तक फरार हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बलोच ने घटना से एक दिन पहले भी विश्वविद्यालय में हमले का प्रयास किया था। इसके मुताबिक, वीडियो फुटेज सामने आई हैं, जिनमें बलोच और उसके पति को गिजरी अपार्टमेंट में साथ देखा जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में देखा जा सकता है कि बलोच 25 अप्रैल को भी आत्मघाती हमले के इरादे से सुबह करीब 10:15 बजे अपने फ्लैट से निकली थी लेकिन ऐसा नहीं कर पाने के बाद वह वापस घर लौट आई थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…