धान के सरकारी बीज के वितरण में कुशीनगर का दूसरा स्थान…
कुशीनगर, 04 जून। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कृषि विभाग के प्रयासों की बदौलत लक्ष्य के सापेक्ष 108 फीसदी धान का बीज किसानों में वितरित कर प्रदेश में दूसरा हासिल किया है।
पिछले साल जनपद ने धान बीज वितरण के मामले में पूरे प्रदेश में पहला स्थान किया था। किसानों को राजकीय कृषि बीज भण्डार केंद्र के माध्यम से 50 फीसदी अनुदान पर बीज मिला है। जनपद में करीब छह लाख किसान खेती करते हैं। इन किसानों को लाभ प्रदान कर आय बढाने के लिए सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं को संचालित करती है।
इन योजनाओं में एक अनुदान पर धान बीज के साथ धैचा बीज का वितरण करना शामिल है। गत एक मई से 30 मई तक किसानों में धान बीज का वितरण जिले में हुआ है। शासन स्तर से 1965 कुंतल धान बीज वितरण का जनपद को लक्ष्य प्राप्त हुआ था। कृषि विभाग में तैनात 48 एटीएम व बीटीएम तथा 48 किसान सहायकों ने किसानों को जागरूक कर प्रत्येक ब्लॉक में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार केंद्र के माध्यम से धान बीज का वितरण शुरू कराया।
कर्मचारियों के प्रयासों की बदौलत जनपद के 17 हजार किसानों में लक्ष्य के सापेक्ष 2182 कुंतल धान बीज का वितरण हुआ है। जनपद ने लक्ष्य के सापेक्ष 108 प्रतिशत धान बीज वितरण कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं बांदा जनपद ने 350 कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष 500 कुंतल धान बीज वितरित कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
पिछले साल कुशीनगर जनपद ने जिले को 1620 कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष 1923 कुंतल बीज का वितरण कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान किया था। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल ने बताया कि जिले में 1.18 लाख हेक्टेयर जमीन पर किसान धान की खेती करते हैं। जिले के 17 हजार किसानों में धान बीज का वितरण हुआ।
उन्हाेंने बताया कि इसमें संभा समवन, बीटीसी 5204, एमपी यू 7029, सरजू 52 आदि शामिल है। इन किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज का वितरण हुआ है। अनुदान की रकम जून महीने में किसानों के खाता में पहुंच जायेगी। एक किसान को पांच एकड़ तक 60 किलो धान का बीज अनुदान पर प्राप्त होता है। एक हेक्टेयर में 30 किलो बीज प्राप्त होता है। इसके अलावा 482 कुंतल धैचा बीज किसानों में वितरित हुआ है। एक किसान को 55.62 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वितरण हुआ है। एक किसान को 40 किलो धैचा का वितरण हुआ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…