आईसीसी ने दिग्गज स्पिनर वार्न के ‘द बॉल ऑफ द सेंचुरी’ की यादें ताजा की…

आईसीसी ने दिग्गज स्पिनर वार्न के ‘द बॉल ऑफ द सेंचुरी’ की यादें ताजा की…

नई दिल्ली, 04 जून। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न द्वारा फेंकी गई 1993 की सबसे प्रतिष्ठित ‘द बॉल ऑफ द सेंचुरी’ की यादें ताजा कीं।

दिवंगत लेग स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। तत्कालीन 23 वर्षीय वार्न की इस विशेष गेंद ने सभी क्रिकेट प्रशंसकों को आश्चर्य में डाल दिया था।

वार्न ने यह गेंद वाइड लेग पर फेंकी और गेंद गिरने के बाद इतनी घूमी कि इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग के ऑफ स्टंप पर जा लगी। गेटिंग आश्चर्यचकित होकर क्रीज पर खड़े रहे, उन्हे यह समझने में कुछ मिनट लगे कि वास्तव में उसके साथ क्या हुआ था।

आईसीसी ने ट्विटर पर इस अनमोल पल की कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, इस दिन 1993 में, दुनिया ने शेन वार्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ फेकी।

इस मैच में लेग स्पिनर वार्न ने पहली और दूसरी दोनों पारी में चार-चार विकेट लिए। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 179 रनों से जीता।

बता दें कि स्पिन के दिग्गज वार्न का 4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…