चैयरमैन पद के लिए महबूव अली ने ठोकी ताल…
नवगठित नगर पचायत नरपत नगर दून्दावाला मे चैयरमैन पद के लिए सरगर्मीया तेज हो गई है नगर मे चैयरमैन पद के लिए जहां एक और कई पूर्व प्रधान किस्मत अजमा रहे है वही दुसरी और तहसील स्वार के अधिवक्ताओं के पूर्व अध्यक्ष एव पूर्व शासकीय अधिवक्ता महबूव अली एडवोकेट चैयरमैन पद के लिए चुनाव मैदान मे दिज्सप वात यह है की महबूव अली एडवोकेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित एव पूर्व मुख्यमंत्री मान्य अखिलेश जी द्वारा सम्मानित चार्चित युवा समाजसेवी एम.जिया मलिक नरपत नगर के पिता है महबूव अली के चुनाव मैदान मे आने से समर्थको मे खुशी की लहर दौड गई है चारो और महबूव अली की चर्चा हो रही है अब यह तो वक्त ही बताएगा ताज किसके सिर सजेगा फिलहाल नगर मे महबूव अली का चर्चा चारो तरफ है तथा चैयरमैन पद प्रत्याशीयो की तैयारी जोर शोर से चल रही है अब तक 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे आ चुके है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…