कोविड दूसरे डोज से वंचित 18 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों के शत प्रतिशत टीकाकरण को मिला टास्क…
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर दिया है आवश्यक दिशा-निर्देश…
कार्ययोजना के तहत वंचित लाभार्थियों को किया जायेगा टीकाकृत…
दूसरे डोज़ के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से दिया गया टास्क फोर्स: सिविल सर्जन…
कटिहार, 23 मई।वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए कोविड टीकाकरण को सबसे सशक्त माध्यम माना जा रहा है। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा सभी आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीके के सुरक्षाचक्र में लाने को लेकर प्रयासरत है। राज्य के कुछ जिलों में दूसरे डोज के ड्यू लाभार्थियों के टीकाकरण की संख्या में कमी दर्ज की गयी है । इसे देखते हुए कार्ययोजना तैयार कर वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्य योजना है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने चिह्नित जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।
कार्ययोजना के तहत वंचित लाभार्थियों को किया जायेगा टीकाकृत:
जारी पत्र के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा “आजादी से अन्त्योदय तक” के अंतर्गत 90 दिन के अभियान के तहत राज्य के 5 वर्णित जिलों कैमूर, भोजपुर, नवादा, सीतामढ़ी एवं कटिहार में कोविड-19 टीके के द्वितीय डोज़ से 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के शत प्रतिशत लाभार्थियों को टीकाकृत कर अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है। जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कोविन पोर्टल से दूसरे डोज़ से वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार कर सत्रवार विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाये तथा निर्धारित सत्र के तहत पोषक क्षेत्र के अंदर आनेवाले सभी घरों का गृहभ्रमण कर वंचित लाभार्थियों को प्रेरित कर दूसरा डोज़ लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
दूसरे डोज़ के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से दिया गया टास्क : सिविल सर्जन
कटिहार के सिविल सर्जन डॉ डीएन पाण्डेय ने बताया कि राज्य मुख्यालय की ओर से प्राप्त पत्र के आलोक में दूसरे डोज़ से वंचित लाभार्थियों को चिह्नित करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से टास्क दिया गया है। ताकि समय से सभी को कोविड-19 के टीके दिए जाएं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य सहयोगी संस्थाओं के कर्मियों द्वारा स्थानीय जिलेवासियों से लगातार अपील की जा रही हैं। जिनका दूसरा डोज लेने का समय हो पूरा हो चुका है वे अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थलों पर जाकर अपना टीका आवश्यक रूप से लगवा लें। क्योंकि जब तक टीके के दूसरे डोज़ नही लेंगे तब तक आप पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रह सकते हैं। कोविड-19 का टीका लेकर वे अपने साथ अपने परिवार एवं समाज को कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…