लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत…

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत…

20 से अधिक सवारी घायल…

फिरोजाबाद, 21 मई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक डबल डेकर बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक प्राइवेट डबल डेकर बस बस्ती से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बताया जाता है कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे। बस जैसे ही नसीरपुर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन संख्या 55 के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई। घटना से लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी सवारियों ने स्थानीय पुलिस को दी।

पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही कुछ गंभीर घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल बस चालक रहीस निवासी बस्ती की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गये।

घायलों में सुनील कुमार निवासी घटियारा थाना पांकी झारखंड, रूनी, नूर मोहम्मद, नूर मोहम्मद का भाई शैहबूल और शादाब निवासी सोनी विहार दिल्ली, सलमान, फैमिदा, सिराजुल हक सोनी बिहार, अरनब, सीमा हटवा बस्ती, अनामिका, खुशी निवासी देवापार थाना नगर बाजार बस्ती, रामसहाय, महक, सुनीता, मालती निवासी इटैरी नगर बाजार बस्ती, राजमन, हिमांशु निवासी देवरा बाजार सिद्धार्थ नगर, सावित्री देवी, विजय निवासी शादरा दिल्ली, रामजीवन निवासी डुमरियागंज इटवा सिद्धार्थ नगर, रामादेवी यमुना नगर हरियाणा, लक्ष्मी लक्ष्मनपुर बस्ती, भगवती प्रसाद और आरब आदि है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी नसीरपुर ने बताया कि बस पुलिया से टकराई है। हादसे में बस चालक की मौत हुई है। जबकि 20 से अधिक सवारी घायल है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…