चाकू से किए गए हमले में तीन लोग घायल…

चाकू से किए गए हमले में तीन लोग घायल…

कोपेनहेगन, 20 मई। नार्वे की राजधानी ओस्लो के करीब एक गांव में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हमले की जानकारी उन्हें सुबह स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 48 मिनट पर मिली।

नार्वे के प्रसारक टीवी2 ने बताया कि घटना न्यूमेडल वैली के नोरे गांव में हुई जो राजधानी ओस्लो से दूर नहीं है। प्रसारक ने बताया कि एयर एंबुलेंस सहित कई एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गांव में कहां इस हमले को अंजाम दिया गया। हालांकि, न्यूमेडल स्कूल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन टीम पुलिस की सहायता कर रही है, स्कूल के विद्यार्थी और कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।

इलाके में सामान की आपूर्ति करने का कार्य करने वाले विलियम स्कॉट ने वीजी अखबार को बताया कि उन्होंने एक घायल महिला को जमीन पर पड़ा देखा। उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में मुझे लगा कि कोई हादसा हुआ है क्योंकि जमीन पर काफी मात्रा में खून गिरा था।’’ गौरतलब है कि यह गांव कोंग्सबर्ग से करीब 80 किलोमीटर दूर और चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा है। यहां पर पिछले साल अक्टूबर में भी एस्पेन एंडरसन ब्रेथेन नाम के व्यक्ति ने चाकू से हमला कर पांच लोगों की जान ले ली थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…