वैश्विक मुद्दों पर जोर के साथ बाइडन का एशिया दौरा शुरू…
प्येओंगताएगा (दक्षिण कोरिया), 20 मई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने एशिया दौरे की शुरुआत कंप्यूटर की चिप की किल्लत पर ध्यान केंद्रित करने के साथ शुरू कर रहे हैं, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। उन्होंने दक्षिण कोरिया में सैमसंग के एक कंप्यूटर चिप संयंत्र की यात्रा की, जिसके आधार पर टेक्सास में कंपनी द्वारा प्रस्तावित संयंत्र की स्थापना की जाएगी।
बाइडन का शुक्रवार का दौरा कंप्यूटर चिप की आपूर्ति बढ़ाने की उनकी घरेलू नीति को प्राथमिकता दिए जाने का प्रमाण है। पिछले साल अमेरिका में हुई सेमीकंडक्टर की किल्लत से वाहनों, किचन उपकरणों व अन्य अहम वस्तुओं की आपूर्ति में भारी कमी आई थी। इससे न सिर्फ वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ी थी, बल्कि घरेलू मोर्चे पर अमेरिकी मतदाताओं के बीच बाइडन की लोकप्रियता में भी गिरावट दर्ज की गई थी।
दक्षिण कोरिया और जापान के अपने पांच दिवसीय दौरे पर बाइडन विदेश नीति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। वह सैमसंग के संयंत्र का दौरा करने के अलावा अमेरिका में निवेश बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे, जिससे घरेलू स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि लाई जा सके। सियोल में अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष यूक सुक यिओल और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष ली जे-यॉन्ग ने किया।
हाल ही में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए यिओल का चुनाव प्रचार अभियान उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने और अमेरिका से 70 वर्षों पुरानी दोस्ती को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा था। मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ताइवान के खिलाफ चीन की बढ़ती आक्रामकता और उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से कंप्यूटर चिप का संकट और गहराने की आशंका है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…