रिकॉर्ड लो लेवल तक लुढ़का रुपया, डॉलर के मुकाबले 77.77 रुपये तक पहुंची कीमत…

रिकॉर्ड लो लेवल तक लुढ़का रुपया, डॉलर के मुकाबले 77.77 रुपये तक पहुंची कीमत…

नई दिल्ली, 17 मई। मुद्रा बाजार में रुपये ने आज एक बार फिर जोरदार गोता लगाया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। आज स्पॉट कारोबार में रुपया 77.77 रुपये प्रति डॉलर और फ्यूचर कारोबार में 77.88 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया। रुपये का ये अभी तक का सबसे निचला स्तर है। माना जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अगर नीतिगत निर्णय लेकर तत्काल हस्तक्षेप नहीं किया तो शॉर्ट टर्म में ही भारतीय मुद्रा 79 रुपये प्रति डॉलर के भाव तक टूट सकती है।

इंटर बैंक फॉरेन करंसी एक्सचेंज में आज रुपये ने 24 पैसे की कमजोरी के साथ 77.69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में विदेशी निवेशकों द्वारा अपना पैसा निकालने का दबाव बना दिए जाने के कारण मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग काफी तेज हो गई, जिससे रुपये पर दबाव बन गया। डॉलर की मांग में हुई बढ़ोतरी के कारण ही रुपया पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव से 32 पैसे की कमजोरी के साथ 77.77 रुपये प्रति डॉलर के अपने ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंच गया। हालांकि दिन के कारोबार में फिलहाल रुपये की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से मुद्रा बाजार में फिलहाल रुपया 77.64 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…