प्रभास की फिल्म में काम करेंगी दिशा पाटनी…
मुंबई, 09 मई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म में काम करती नजर आयेंगी। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर आने वाली फिल्म में दिशा पाटनी की एंट्री हो चुकी है। इसका खुलासा दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया है।निर्देशक नाग अश्विन की इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी है। दिशा पाटनी ने इंस्टास्टोरी पर एक गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है। जिसमें फिल्म टीम दिशा का अपनी फिल्म में शामिल होने के लिए शुक्रिया अदा कर रही है। दिशा पाटनी की इंस्टास्टोरी पर शेयर की गई इस तस्वीर में एक गिफ्ट रैप बुके के साथ नजर आ रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…