संजय दत्त ने बॉलीवुड में 41 साल पूरे किये…
मुंबई, 09 मई। बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त ने बॉलीवुड में अपने 41 साल पूरे कर लिये हैं।” संजय दत्त ने वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म ‘रॉकी’ से डेब्यू किया था। संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 41 साल पूरे कर लिये हैं।संजय दत्त ने बॉलीवुड मे चार दशक से ज्यादा होने पर एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों के प्यार देने पर उनका शुक्रिया अदा किया है। संजय दत्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ संजय दत्त ने लिखा है, “4 दशक + 1 साल निश्चित रूप से जीवन भर की एक यात्रा है। आप सभी ने मुझे रॉकी के रूप में फिर और अब अधीर के रूप में जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का मनोरंजन करता रहूंगा।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…