उप जिलाअधिकारी ने ग्राम प्रधानों समेत सदस्यों के साथ की बैठक

लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…
बैठक में क्षेत्रीय लोगों समेत क्षेत्राधिकारी को दिए सख्त निर्देश 
लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली में मंगलवार को उप जिला अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने ग्राम पंचायतों के प्रधान समेत  क्षेत्रीय पंचायत सदस्य  के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने  ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि  वह अपने अपने क्षेत्रीय ग्राम में लावारिस पशुओं से निजात पाने के लिए बेरिकेटिंग लगवाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को आने वाले समय में किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े और किसानो की फसलों को भी सुरक्षित रखा जा सके।  वहीँ उन्होंने क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले मामूली विवादों पर प्रकाश  डालते हुए कहा कि क्षेत्रीय स्तर की समस्याओं का निस्तारण क्षेत्रीय स्तर पर ही की जाए तो बेहतर होगा।
मोहनलालगंज कोतवाली में मंगलवार को उप जिलाधिकारी ने औचक निरिक्षण के साथ साथ  ग्राम पंचायत प्रधानों और सदस्यो के साथ बैठक की। जिस बैठक में ग्राम प्रधान से लेकर तहसीलदर समेत ग्राम के लगभग सभी सदस्य भी शामिल हुए।  बैठक के दौरानउप जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली मामूली से समस्याओं से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  आप सभी तहसील स्तर पर जो छोटी मोटी समस्याएं आती हैं उन्हें पहले अपने स्तर से ही निपटने का  प्रयास करे। उसके बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह तहसील दिवस में लिखित तहरीर देकर अपनी बात तहसीलदार समेत अन्य अधिकारीयों के समक्ष रख सकते है। जिसके बाद समस्या का समाधान निकाला जायेगा। वहीँ मोहनलालगंज क्षेत्राधिकारी राज कुमार शुक्ला ने भी क्षेत्रीय  लोगों से सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्रीय लोग किसी भी समस्या में सहयोग करेंगे तो आने वाले समय में क्षेत्र में होने वाली हर समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है और क्षेत्र में शांति वयवस्था आसानी से कायम राखी जा सकती है। जबकि कोतवाली प्रभारी डीजी  शुक्ला  ने कहा कि मोहनलालगंज के सभी ग्राम पंचायत के प्रधान अपने अपने ग्राम पंचायत में एक चौपाल लगाए। जिसमे हमारी  भी उपस्थिति होगीजिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा और छोटी-मोटी समस्याओं को ग्राम पंचायत प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य  उन समस्याओं का समाधान निकलेंगे। जिससे कोतवाली के अंतर्गत छोटी मोटी समस्याएं नहीं आएंगी।  इस बैठक के माध्यम से ग्राम प्रधान समेत सभी अधिकारीगण ने क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को क्षेत्रीय स्तर से निपटारा करने पर विशेष ध्यान दिया गया। जिससे  थाना क्षेत्र का नाम और अधिक रौशन हो सके।