कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज…

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज…

मुंबई, 14 अप्रैल। कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर गुरुवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। 53 सेकंड के इस टीजर में कार्तिक और राजपाल यादव के अलावा शुरुआत में ‘मंजुलिका’ की नजर आई हैं। ऐसे में अब फैंस भी ट्रेलर देखने के लिए बेताब हैं। टीजर में कार्तिक का लुक देखने के बाद फिल्म के पहले पार्ट से अक्षय कुमार की याद आ जाती है। इस फिल्म में राजपाल यादव एक बार फिल्म अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाते दिखाई देंगे। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू और राजपाल यादव अहम भूमिका में हैं। फिल्म को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ वर्ष 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे। अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी। इसको प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…