अमिताभ बच्चन ने आलिया-रणबीर को दी नए सफर की शुभकामनाएं…

अमिताभ बच्चन ने आलिया-रणबीर को दी नए सफर की शुभकामनाएं…

मुंबई, 14 अप्रैल। बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और अब तक कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया के जरिये सामने आ चुकी हैं। ऐसे में कई सेलिब्रिटी रणबीर और आलिया को अभी से उनके नए सफर की बधाई दे रहे हैं। इस कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया और फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया और रणबीर के किरदार के नाम का जिक्र करते हुए उन्हें उनकी जिंदगी के आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ ने लिखा- ”हमारी ईशा और शिव को शुभकामनाएं, क्योंकि वे आने वाले दिनों में एक बहुत ही खास सफर शुरू करने के लिए तैयार हैं। आइए टीम ब्रह्मास्त्र की ओर से कुछ खास जश्न की शुरुआत करें।’ गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर-आलिया के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेत्री मौनी रॉय भी होंगी। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं और यह फिल्म इसी साल 09 सितंबर को रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…