बाबर आजम अगर आइपीएल में खेलते हैं तो उन्हें 15 से 20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं : शोएब अख्तर…
लाहौर, 30 मार्च। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि अगर बाबर आजम दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो उन्हें 15 से 20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम इस वक्त वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज हैं। आइपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से हो चुका है और इसमें पाकिस्तान को छोड़कर क्रिकेट खेलने वाले सभी प्रमुख देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आइपीएल 2008 में खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसके बाद इस टीम के खिलाड़ी कभी इस लीग में नहीं खेल पाए। साल 2008 में शोएब अख्तर ने भी आइपीएल में हिस्सा लिया था और केकेआर की तरफ से खेले थे। इस सीजन में पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। शोएब अख्तर का मानना है कि अगर आइपीएल में बाबर आजम और विराट कोहली किसी टीम के लिए पारी का आगाज करें तो ये देखना कितना जबरदस्त होगा। उन्होंने कहा कि बाबर आजम और विराट कोहली को एक दिन आइपीएल में एक साथ पारी की शुरुआत करते देखना बहुत अच्छा होगा और वो पल कितना रोमांचक होगा। उन्होंने कहा कि अगर बाबर आजम नीलामी में जाते हैं तो वो 15 से 20 करोड़ रुपये में जा सकते हैं और पाकिस्तान के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। बाबर आजम के टी20 क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 218 मैचों में 45.16 की औसत से 7814 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में बाबर का बेस्ट स्कोर 122 रन रहा है। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इसमें बाबर आजम ने 73 मैचों में 45.17 की औसत से 2620 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 25 अर्धशतक शामिल है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…