लखनऊ के कप्तान ने की यातायात व्यवस्था व जाम मुक्त यातायात की सुगम, सुदृण व सकारात्मक पहल, न्यायालय परिसर के बहार भी चला वाहन चेकिंग अभियान

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार… 
जनपद लखनऊ की सुगम व सुदृण यातायात व्यवस्था व जाम मुक्त यातायात की सकारात्मक पहल के तहत  शहर के 10 प्रमुख मार्गो पर प्रतिबंधित किये गये ई0 रिक्शा व यातायात व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं उतरे सड़क पर एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी, प्रतिबंधित किये गये मुख्य मार्गो की यातायात व्यवस्था का लिया जायजा व स्वयं संभाली यातायात की कमान
एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा जनपद लखनऊ की यातायात व्यवस्था व जाम मुक्त यातायात की सकारात्मक पहल के तहत ई0 रिक्शा हेतु प्रतिबंधित किये गए शहर के 10 प्रमुख मार्ग क्रमशः1-अमौसी से बाराबिरवा 2-हजरतगंज से बर्लिंगटन चौराहा  वाया रॉयल होटल 3-बंदरियाबाग चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा 4- बंदरिया बाग चौराहे से हजरतगंज चौराहा 5- हजरतगंज  चौराहे से सिकंदर बाग चौराहा 6- कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड़ शहीद पथ तक 7-हजरतगंज से अल्का मेफेयर, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा तक 8-अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाई पुल से लालबत्ती चौराहे तक 9-पिकअप पुल ढाल से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, विजयीपुर अंडरपास तक तथा इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाईकोर्ट गेट न0-3 तक तथा इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन रोड तिराहे तक 10-हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अल्का, मेफेयर, बाल्मिकी तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, के0डी0 सिंह स्टेडियम तक ई0 रिक्शा हेतु प्रतिबंधित किये गए 10 प्रमुख मार्गों का एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी द्वारा स्वयं सड़क पर उतरकर यातायात का संचालन कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया व पुलिस अधीक्षक यातायात व संबंधित को आवश्यक कड़े निर्देश देते हुए ई0 रिक्शा का संचालन होने पर कड़ी कार्यवाही कर सीज करने के  निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर मोटर गैराज व मोटर मैकेनिक की दुकानें स्थित है, जो बीच सड़क पर गाड़िया खड़ी करके पेंट करके यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश निर्गत किये व महोदय द्वारा बाराबिरवा चौराहे पर पहुँचकर सड़क पर बनाई गई पार्किंग जो यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रही थी, उक्त पार्किंग पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गई, तथा हजरतगंज चौराहे पर एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा जायजा लिया गया, जिस पर हजरतगंज चौराहे की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला व *एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय की एक और नई मुहिम नो ठेला नो रेडा इन हजरतगंज, गोमतीनगर, विभूतिखंड के तहत एसएसपी महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले ठेले और खोमचे के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के संबंधित को निर्देश दिये गये है
न्यायालय परिसर के बहार भी चला वाहन चेकिंग अभियान, सेंट्रल बार के पदाधिकारियों के साथ लखनऊ पश्चिम पुलिस ने की बैठक
आज वहीं दूसरी तरफ जनपद व सत्र न्यायालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक लखनऊ पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने भी सी. ओ. चौक डी. तिवारी, प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह और भारी पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार, डीएफएमडी , स्कैनर, हवालात  पीएसी पोस्ट एवम् न्यायालय के बाहर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। वहीं न्यायालय की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों एवं पीएसी को सुरक्षा के मद्देनजर ब्रीफ किया गया। साथ ही सेंट्रल बार के नवगठित पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक लखनऊ पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने समन्वय बैठक भी की।
एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी की सुगम यातायात व्यवस्था की नई मुहिम रंग लाई है, सुगम यातायात की इस मुहिम के तहत एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2019 से कुल 20 प्रमुख मार्गों पर ई0 रिक्शा का संचालन भी  पूर्णतया प्रतिबंधित होगा*‼
Attachments area