लखनऊ। हिन्द वतन समाचार…
आज 13/12/2018 राजधानी लखनऊ की पुलिस ने अपने कर्तव्यों के निभाते हुए सराहनीय कार्य किया और लखनऊ की जनता को एक मिसाल पेश की, साथ ही जनता को पुलिस पर से उठे हुए विश्वास को भी वापस दिलाया।
आपको बताते चले कि राजधानी लखनऊ में विभिन्न आवेदकों के द्वारा लखनऊ पश्चिम के विभिन्न कोतवाली और थानों में मोबाइल चोरी, गुमशुदगी और गिर जाने के सम्बन्ध में दिए गए प्रार्थना पत्रों की रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी लखनऊ, विकास चंद्र त्रिपाठी ने अपने नेतृत्व में नगर पश्चिमी स्वाट टीम के साथ सकारात्मक पोलिसिंग और कार्यवाही करते हुए आवेदकगणों के 40 अदद मोबाइल को बरामद किया और आवेदकगणों को नगर पश्चिमी कार्यालय बुला कर उनके मोबाइल प्रदान कराये।
खोये हुए मोबाइल पाने के बाद आवेदकगणों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी, उनकी स्वाट टीम और लखनऊ पुलिस का धन्यवाद् अदा किया, अगर पुलिस इसी तरह जनता के साथ मित्रता और विश्वास का रिश्ता बनाने में कामयाब होती रही तो यक़ीनन वो दिन दूर नहीं कि अपराधों को रोकने में जनता भी पुलिस पर विश्वास करते हुए पुलिस का पूरा साथ देगी और सहयोग करेगी जिससे आने वाले समय में जनता और पुलिस मित्र बनकर एक साथ अपराधों को रोकने में कामयाब हो सकते है मगर क्या ऐसा मुमकिन है ये तो वक़्त ही तय करेगा मगर आज जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भरपूर नज़र आया और लोग खुश होकर अपने अपने घर लौटे।
जहाँ एक तरफ राजधानी लखनऊ में अपराधों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है वहीँ दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस भी अपराधों को कंट्रोल करने के लिए अलग अलग तरह के पैंतरे आज़मा रही है और नए नामों से पुलिस टीमों को गठित कर अपराधियों पर नकेल कस रही है जिससे कि राजधानी अपराध मुक्त बन सके मगर पूरी तरह अपराध मुक्त राजधानी बनाने के लिए पुलिस को नाकों चने चबाना पड़ रहे है मगर कठिन परिश्रम के बाद अपराधियों को पकड़ने में लखनऊ पुलिस कामयाब भी हो रही है। लेकिन लखनऊ पुलिस को राजधानी को अपराध मुक्त बनाने में पूरी तरह कामयाबी तब मिलेगी जबकि अपराधी अपराध करने से पहले ही लखनऊ पुलिस की अच्छी पोलिसिंग और कड़ी कार्यवाही की दहशत से अपराध करना छोड़ देगा और अपने साथियों को भी अपराध करने से रोकेगा।